‘नि:स्वार्थ काम ही सच्ची सेवा’

गया: रोटरी क्लब ऑफ गया के कटारी रोड स्थित कार्यालय में रविवार को पदभार ग्रहण समारोह में क्लब के 57 वां कार्यकाल के पदाधिकारियों को कॉलर प्रदान कर प्रभार सौंपा गया.समारोह का उद्घाटन केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जनक पांडेय ने किया. उन्होंने क्लब द्वारा गरीब व नि:सहायों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने व पर्यावरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2013 9:07 AM

गया: रोटरी क्लब ऑफ गया के कटारी रोड स्थित कार्यालय में रविवार को पदभार ग्रहण समारोह में क्लब के 57 वां कार्यकाल के पदाधिकारियों को कॉलर प्रदान कर प्रभार सौंपा गया.समारोह का उद्घाटन केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जनक पांडेय ने किया.

उन्होंने क्लब द्वारा गरीब व नि:सहायों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने व पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए पौधारोपण कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि बगैर स्वार्थ के किया गया कार्य ही सच्ची सेवा है. समासमस बोधियान ट्रस्ट, बोधगया के प्रतिनिधि दोरजी नागपाल ने जनसेवा के लिए तीन इसीजी मशीन क्लब को सौंपा, जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर, बेलागंज व बोधगया को दिये जायेंगे.

क्लब की पूर्व अध्यक्ष डॉ रंजीत वर्मा ने नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ ख्वाजा वसीम जान को कॉलर पहनाया. पूर्व सचिव नीरज कुमार वर्मा ने नवनियुक्त सचिव देवव्रत भदानी व पूर्व कोषाध्यक्ष राहुल दता ने नवनियुक्त कोषाध्यक्ष अंकित कुमार को कॉलर पहना कर पदभार सौंपा. गौरी शंकर सिंह ने मुख्य अतिथि व केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जनक पांडेय को शॉल व प्रतीक चिह्न् देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने किया. इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ उरूवेला के अध्यक्ष प्रियंकर भदानी, रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर के प्रो सुनील कुमार सिंह, आइएमए के अध्यक्ष डॉ शिव वचन सिंह सहित क्लब के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version