विष्णुपद के पास ‘नो पार्किग’
गया : विष्णुपद मंदिर के बाहरी इलाके में हर रोज पार्किग नियमों की अनदेखी हो रही है. मंदिर के बाहर लगे नो पार्किग के बोर्ड के सामने ही गाड़ियां लगायी जाती हैं. हैरानी कि बात तो यह है कि यहां लगने वाली गाड़ियों के मालिक भी तेवर में होते हैं. मानो यह जगह पार्किग के […]
गया : विष्णुपद मंदिर के बाहरी इलाके में हर रोज पार्किग नियमों की अनदेखी हो रही है. मंदिर के बाहर लगे नो पार्किग के बोर्ड के सामने ही गाड़ियां लगायी जाती हैं. हैरानी कि बात तो यह है कि यहां लगने वाली गाड़ियों के मालिक भी तेवर में होते हैं. मानो यह जगह पार्किग के लिए ही चुनी गयी है.
सड़क पर ही गाड़ियां लगने के कारण आने वाले तीर्थ यात्रियों व श्रद्धालुओं को परेशानी होती है. बड़ी गाड़ियां निकल नहीं पाती हैं. गाड़ियों की कतार के कारण लोगों का चलना भी मुश्किल होता है. बावजूद इसके जिला प्रशासन का इस ध्यान इस समस्या की ओर नहीं जाता है.
पुलिस कैंप व थाने का डर नहीं : विष्णुपद मंदिर परिसर में ही सुरक्षा व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए एक पुलिस कैंप बनाया गया है. साथ ही, अब विष्णुपद थाना भी खुल गया. लेकिन, ट्रैफिक की स्थिति देख कर प्रशासनिक पहल भी बेकार ही लगती है. वाहन लगानेवालों को पुलिस का भय नहीं रह गया है. इस मामले में जब जिम्मेदार अधिकारी से बात की गयी, तो उन्होंने सोमवार से सुधार होने की बात कही.