इसके लिए एक भी आवेदन नहीं आये. फिलहाल बचे हुए सैरातों की नीलामी के लिए दो तारीखें तय की गयी हैं. पहली नीलामी 23 मार्च व दूसरी 25 मार्च को होगी.
Advertisement
केदारनाथ मार्केट सबसे महंगा पर नहीं पड़ा एक भी आवेदन
गया: नगर निगम क्षेत्र के 19 सैरातों की नीलामी शनिवार को निगम कार्यालय में हुई, जिसमें छह सैरातों के लिए ही आवेदन आये. इन छह सैरातों को निगम ने कुल 46 लाख 37 हजार 500 रुपये में एक साल के लिए नीलाम कर दिया. बचे हुए 13 सैरातों में कुछ के लिए आवेदन ही नहीं […]
गया: नगर निगम क्षेत्र के 19 सैरातों की नीलामी शनिवार को निगम कार्यालय में हुई, जिसमें छह सैरातों के लिए ही आवेदन आये. इन छह सैरातों को निगम ने कुल 46 लाख 37 हजार 500 रुपये में एक साल के लिए नीलाम कर दिया. बचे हुए 13 सैरातों में कुछ के लिए आवेदन ही नहीं मिले, जबकि कुछ की बोली कम होने के कारण उनकी नीलामी नहीं हो सकी. सर्वाधिक नीलामी राशि केदारनाथ मार्केट (सवा नब्बे लाख) के लिए थी.
होर्डिग्स का टेंडर तीन महीने का
नगर निगम क्षेत्र में लगाये जानेवाली सभी होर्डिग्स का टेंडर इस बार सिर्फ तीन महीने के लिए ही हुआ है. पहले से यह एक साल के लिए होता था. नगर आयुक्त डॉ निलेश देवरे ने बताया कि शहर में बेतरतीब ढंग से होर्डिग्स लगायी जाती हैं. अब होर्डिग को सुव्यवस्थित करने की प्लानिंग चल रही. इस संबंध में डीएम का भी निर्देश मिला है. इसके लिए शहर में सर्वे किया जायेगा. पूरी प्रक्रिया के बाद एक साल का टेंडर होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement