इंगलैंड से आ भाई की कलाई पर बांधी राखी

बोधगया: बहन व भाई के प्यार के पर्व रक्षाबंधन को लेकर हर तरफ उत्सवी माहौल है. बच्चे, बूढ़े व जवान सभी इस पर्व में प्रेम रूपी रक्षासूत्र को बांधने व बंधवाने के लिए तत्पर दिख रहे हैं. इस बीच, एक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए इंगलैंड से बोधगया पहुंची. उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2013 8:18 AM

बोधगया: बहन व भाई के प्यार के पर्व रक्षाबंधन को लेकर हर तरफ उत्सवी माहौल है. बच्चे, बूढ़े व जवान सभी इस पर्व में प्रेम रूपी रक्षासूत्र को बांधने व बंधवाने के लिए तत्पर दिख रहे हैं.

इस बीच, एक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए इंगलैंड से बोधगया पहुंची. उसने भारतीय परंपरा से रक्षाबंधन का पर्व मनाया. बोधगया में पीपल फस्र्ट चैरिटेबल ट्रस्ट में बतौर लायजनकर्ता के रूप में कार्यरत इंगलैंड के निक हैंसन को उनकी बहन क्रिस्टीन ने मंगलवार को राखी बांधी. इसके बाद वह काफी खुश दिखीं. क्रिस्टीन इंगलैंड के एक स्कूल में शिक्षिका हैं. उन्होंने जीवन में पहली बार अपने भाई की कलाई पर रखी बांधी.

उन्होंने कहा कि भारत में भाई-बहन के प्यार का प्रतीक यह पर्व वाकई में अनूठा व अनुकरणीय है. उन्होंने राखी बांधने की घड़ी को अविस्मरणीय बताया. निक हैंसन के घर में आयोजित इस रक्षाबंधन समारोह के अवसर पर पीपल फस्र्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version