शांति निकेतन की चौथी शाखा एपी कॉलोनी में

गया: शहर की एपी कॉलोनी में रविवार को शांति निकेतन एकेडमी की चौथी शाखा का शुभारंभ पूजा-पाठ के साथ हुआ. इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू जी ने कहा कि उनका गया में राष्ट्रीय स्तर की किड्स एजुकेशन स्थापित करने का सपना है. इसके लिए हर दिन कुछ न कुछ नया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 9:41 AM
गया: शहर की एपी कॉलोनी में रविवार को शांति निकेतन एकेडमी की चौथी शाखा का शुभारंभ पूजा-पाठ के साथ हुआ. इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू जी ने कहा कि उनका गया में राष्ट्रीय स्तर की किड्स एजुकेशन स्थापित करने का सपना है. इसके लिए हर दिन कुछ न कुछ नया करने की कोशिश की जा रही है.

इस नये प्रयोग के तहत नयी ब्रांच की शुरुआत की गयी है. इससे पहले 2004 में किड्जी की फ्रेंचाइजी के रूप में स्कूल की स्थापना व्हाइट हाउस कंपाउंड के पास शालीमार हाउस में की गयी थी. इसके बाद कटारी हिल रोड स्थित सेवतर हाउस व अर्चना हाउस खोले गये. अब प्ले ग्रुप से लेकर 10वीं तक की शिक्षा देने के लिए विद्यालय की शाखा का विस्तार करते हुए एपी कॉलोनी में चौथी शाखा का शुभारंभ किया गया. उन्होंने बताया कि जूनियर बच्चों को खेल, गीत व संगीत के माध्यम से शिक्षा देने की व्यवस्था है. नयी तकनीक के साथ आधुनिक शिक्षा के उद्देश्य से बच्चों को वैसी सभी जानकारियां देने का प्रयास किया जा रहा है, जो उनकी जरूरत हैं.

उन्होंने बताया कि विद्यालय को राज्य सरकार से संबंद्धता के लिए एनओसी भी मिल चुका है. इस मौके पर काफी संख्या में शहर के बुद्धिजीवियों ने किड्स एजुकेशन की गुणवत्ता, बच्चों के खेलने-कूदने के सामान आदि की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version