बस पलटने से मगध विवि के कई छात्र घायल
बोधगया/बरही : शैक्षणिक परिभ्रमण के तहत नेशनल लाइब्रेरी, कोलकाता, का भ्रमण करने जा रहे मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के लाइब्रेरी साइंस के 55 छात्र-छात्रओं से भरी बस रविवार रात 10.30 बजे बरही के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें इंस्टीट्यूट ऑफ लाइब्रेरी साइंस के निदेशक डॉ डीडी राय सहित कई युवा घायल हो गये. बस की पहले […]
बोधगया/बरही : शैक्षणिक परिभ्रमण के तहत नेशनल लाइब्रेरी, कोलकाता, का भ्रमण करने जा रहे मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के लाइब्रेरी साइंस के 55 छात्र-छात्रओं से भरी बस रविवार रात 10.30 बजे बरही के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें इंस्टीट्यूट ऑफ लाइब्रेरी साइंस के निदेशक डॉ डीडी राय सहित कई युवा घायल हो गये.
बस की पहले बरही के पास एक ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसके बाद बस को पीछे से टैंकर ने भी ठोकर मार दी. कुछ ही क्षण में बस सड़क पर ही पलट गयी. छात्रों ने बताया कि बस ड्राइवर फरार हो गया.