जहरखुरानी के शिकार हुए चालक व खलासी
टनकुप्पा: टनकुप्पा थाना क्षेत्र के नानहकचक गांव के पास रविवार की रात में गया-रजौली स्टेट हाइवे पर ट्रक चालक व खलासी को जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने नशे की दवा खिला कर लूट लिया. बाद में पुलिस ने चालक व खलासी को टनकुप्पा पीएचसी में भरती कराया. स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण गया मेडिकल […]
टनकुप्पा: टनकुप्पा थाना क्षेत्र के नानहकचक गांव के पास रविवार की रात में गया-रजौली स्टेट हाइवे पर ट्रक चालक व खलासी को जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने नशे की दवा खिला कर लूट लिया. बाद में पुलिस ने चालक व खलासी को टनकुप्पा पीएचसी में भरती कराया. स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
टनकुप्पा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सोमवार को नानहकचक गांव के पास अंगूर लदे ट्रक पड़े रहने की खबर मिली. काफी खेजबीन के बाद पता चला कि खलासी व ड्राइवर भदान गांव के पास बगीचे में बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं. दोनों को तत्काल पीएचसी टनकुप्पा भेजा गया. ड्राइवर के पैकेट से मिले मोबाइल नंबर पर बात की गयी. ड्राइवर का नाम व्यास यादव व खलासी का नाम नंदू यादव है.
दोनों इलाहाबाद शहर के रहनेवाले हैं. दोनों के परिजन इलाहाबाद से चल चुके हैं. दोनों अंगूर नासिक से लोड कर मुंगेर ले जा रहे थे. खबर लिखे जाने तक दोनों होश में नहीं आये थे.