कोषाध्यक्ष पद के लिए नहीं किया नामांकन
गया: मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के नये पदाधिकारियों के चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन की तिथि समाप्त हो गयी. कोषाध्यक्ष पद के लिए एक भी नामांकन नहीं किया गया. इस कारण चुनाव के बाद मनोनयन किया जायेगा. अध्यक्ष पद के लिए डॉ उपेंद्र नाथ वर्मा, डॉ ललन सिंह, डॉ पीयूष कमल सिन्हा, […]
गया: मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के नये पदाधिकारियों के चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन की तिथि समाप्त हो गयी. कोषाध्यक्ष पद के लिए एक भी नामांकन नहीं किया गया.
इस कारण चुनाव के बाद मनोनयन किया जायेगा. अध्यक्ष पद के लिए डॉ उपेंद्र नाथ वर्मा, डॉ ललन सिंह, डॉ पीयूष कमल सिन्हा, उपाध्यक्ष के लिए डॉ आरके गोयल, डॉ पीके चौधरी व डॉ नीरज कुमार नामांकन किया. संयुक्त सचिव के लिए डॉ पीके चौधरी एक मात्र उम्मीदवार हैं. डॉ चौधरी उपाध्यक्ष पद से नाम वापस लेते हैं, तो स्वयं निर्विरोध संयुक्त सचिव घोषित कर दिये जायेंगे. उपाध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार रहने पर ये दोनों भी निर्विरोध चुन लिये जायेंगे. 23 अगस्त को नाम वापसी की तिथि है.
चुनाव 30 अगस्त को चुनाव पदाधिकारी स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र विभाग के डॉ शिवा धार शर्मा की देखरेख में कराया जायेगा. इसके बाद 30 को ही मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. मतदान की प्रक्रिया रसायन शास्त्र विभाग में आयोजित है.