22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षो से चल रहा ‘गोलमाल’

गया: सरकारी योजनाओं में लूट के अजीब-अजीब तरकीब अपनाये जाते हैं. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के बराकर थाने की बलतोड़िया मुहल्ले के निवासी स्वर्गीय मतीन खान की विधवा नसीमा खातून के नाम पर बिचौलिये यहां सरकारी योजना का लाभ उठा रहे हैं. गुरुआ प्रखंड के कोलौना गांव के एहसान अख्तर खां […]

गया: सरकारी योजनाओं में लूट के अजीब-अजीब तरकीब अपनाये जाते हैं. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के बराकर थाने की बलतोड़िया मुहल्ले के निवासी स्वर्गीय मतीन खान की विधवा नसीमा खातून के नाम पर बिचौलिये यहां सरकारी योजना का लाभ उठा रहे हैं. गुरुआ प्रखंड के कोलौना गांव के एहसान अख्तर खां ने गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में गुहार लगायी.

उन्होंने डीएम को बताया कि उच्च विद्यालय,ँ गुरुआ के एक शिक्षक अरशद आलम नसीमा खातून के नाम पर गुरुआ के कोलौना गांव की बीपीएल सूची में जोड़वा कर वर्षो से राशन-केरोसिन का लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने इसकी जांच की मांग की है. नगर प्रखंड के कोरमा गांव के लोगों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर बताया कि कोरमा पैक्स का गोदाम पंचायत मुख्यालय में नहीं बना कर पैक्स अध्यक्ष अंचलाधिकारी की मिलीभगत से अपने गांव ढकाइन में बनवा रहे हैं.

यह गांव पंचायत के सबसे अंतिम छोर पर पड़ता है., जबकि कोरमा के लोग गोदाम के लिए जगह देने को भी तैयार हैं. उन्होंने मांग की है कि यह गोदाम प्रेतशिला के पास बनवाया जाये, ताकि पंचायत के लोगों को वहां सुविधा हो. डीएम के जनता दरबार में गुरुवार को घरेलू हिंसा, भूमि विवाद, इंदिरा आवास में गड़बड़ी, मनरेगा कार्य में गड़बड़ी समेत सैकड़ों मामले आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें