गंदगी से बीमारियों का भी खतरा
गया: ऐसे तो शहर कभी भी साफ -सुथरा नहीं दिखता. पर, बारिश होने पर शहर की स्थिति और बदतर हो जाती है. पिछले तीन दिनों से हुई बारिश के कारण स्थिति नारकीय हो गयी है. शहर के कई सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है. कई जगह पानी के साथ कूड़े का ढेर भी बह […]
गया: ऐसे तो शहर कभी भी साफ -सुथरा नहीं दिखता. पर, बारिश होने पर शहर की स्थिति और बदतर हो जाती है. पिछले तीन दिनों से हुई बारिश के कारण स्थिति नारकीय हो गयी है.
शहर के कई सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है. कई जगह पानी के साथ कूड़े का ढेर भी बह रहा है. इससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. इसके अलावा कूड़े से दरुगध आ रही है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो गया है. अब गंदगी से बीमारियों का भी खतरा उत्पन्न हो गया है.
कूड़े के पास से गुजरना भी हुआ मुश्किल
सड़क पर पसरे कूड़े के बीच से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया. कोयरी बारी, मल्लाह टोली, मुरारपुर, स्टेशन रोड, विष्णु पद समेत कई इलाकों में यह स्थिति बनी हुई है. स्थानीय लोगों की मानें, तो अधिक दिनों से कचरा पड़ा होने की वजह से वहां पहली से ही गंदगी फैली थी. ऐसे में बारिश के बाद कूड़े से बदबू आने लगी है.