बोधगया: महादलित, अल्पसंख्यक व अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत सोमवार को बोधगया बीआरसी में टोला सेवकों को गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया.
दो दिवसीय ट्रेनिंग में प्रखंड क्षेत्र से 59 टोला सेवकों ने भाग लिया. शिक्षा विभाग के जन शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित ट्रेनिंग में सोमवार को कॉर्नर गतिविधि, कबाड़ से जुगाड़, रंगोली, अपने शरीर को जानें, चमत्कारों का परदाफाश व विकास योजनाओं को जानें विषय पर ट्रेनिंग दी गयी है.
ट्रेनर आभा कुमारी ने बताया कि मंगलवार को अक्षर, अंक, शब्द दौड़, अनुभव शेयरिंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन के साथ ही ट्रेनिंग समाप्त हो जायेगी. इस मौके पर प्रखंड समन्वयक विजय मिस्त्री, लेखा समन्वयक स्मिता सिन्हा आदी मौजूद थे.