अध्यक्ष पद के लिए दो शिक्षक आमने-सामने

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय कैंपस में स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के चुनाव में अब सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए ही चुनाव होगा. शुक्रवार को उम्मीदवारों के नाम वापसी के साथ ही चुनावी मैदान में अध्यक्ष पद के लिए प्रोफेसर उपेंद्र नाथ वर्मा व प्रोफेसर ललन सिंह रह गये हैं. इनका चुनाव 30 अगस्त को कैंपस स्थित रसायन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 8:34 AM

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय कैंपस में स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के चुनाव में अब सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए ही चुनाव होगा. शुक्रवार को उम्मीदवारों के नाम वापसी के साथ ही चुनावी मैदान में अध्यक्ष पद के लिए प्रोफेसर उपेंद्र नाथ वर्मा व प्रोफेसर ललन सिंह रह गये हैं. इनका चुनाव 30 अगस्त को कैंपस स्थित रसायन विभाग में सुबह 10:30 से अपराह्न् 3:30 बजे तक मतदान के जरिये कराया जायेगा. चुनाव के बाद मतगणना व परिणाम की घोषणा भी कर दी जायेगी.

चुनाव के लिए प्रोफेसर शिवाधार शर्मा को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. शुक्रवार को चुनावी मैदान में खड़े प्रत्याशियों को नाम वापस लेना था. इसमें अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किये डॉ पीयूष कमल सिन्हा ने अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद अध्यक्ष पद के लिए मात्र दो दावेदार बच गये. शिक्षक संघ के अन्य पदाधिकारियों में महासचिव पद के लिए अकेले उम्मीदवार डॉ पीयूष कमल सिन्हा, उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए डॉ आरके गोयल व डॉ नीरज कुमार और संयुक्त सचिव पद के लिए डॉ पीके चौधरी बच गये. डॉ चौधरी ने उपाध्यक्ष पद के लिए भी नामांकन किया था, लेकिन उन्होंने नाम वापस ले लिया.

नीरज कुमार ने भी महासचिव के लिए नामांकन किया था, लेकिन उन्होंने नाम वापस ले लिये. ऑडिटर पद के लिए किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है. ऐसी स्थिति में अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद आमसभा कर ऑडिटर को मनोनीत किया जायेगा. गौरतलब है कि मगध विश्वविद्यालय कैंपस में स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के चुनाव के लिए कुल 115 मतदाता हैं. शुक्रवार को नाम वापसी के साथ ही अब कैंपस में सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए प्रचार-प्रसार व गोलबंदी का काम शुरू हो गया है. अन्य पदों पर निर्विरोध चयन होने के कारण मुकाबला सिर्फ दो शिक्षकों के बीच रह गया है.

Next Article

Exit mobile version