जिलाधिकारी के कार्यो के मूल्यांकन पर हुआ सेमिनार
गया: समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को ‘जिला पदाधिकारी के कार्यो के मूल्यांकन व प्रभाव का आकलन’ विषय पर अध्ययन सेमिनार आयोजित हुआ. यह केंद्र सरकार के लोक शिकायत विभाग द्वारा प्रायोजित था. इसमें जिला पदाधिकारी का आवश्यक कर्तव्य क्या है, कर्तव्यों के निर्वहन के लिए आवश्यक योग्यता व गुण, कार्यकाल तीन वर्ष से अधिक […]
गया: समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को ‘जिला पदाधिकारी के कार्यो के मूल्यांकन व प्रभाव का आकलन’ विषय पर अध्ययन सेमिनार आयोजित हुआ.
यह केंद्र सरकार के लोक शिकायत विभाग द्वारा प्रायोजित था. इसमें जिला पदाधिकारी का आवश्यक कर्तव्य क्या है, कर्तव्यों के निर्वहन के लिए आवश्यक योग्यता व गुण, कार्यकाल तीन वर्ष से अधिक होना चाहिए, परंपरागत कार्यो की अपेक्षा विकास कार्यो पर क्या ज्यादा ध्यान देना चाहिए, विकेंद्रीकरण आदि से संबंधित बातों पर चर्चा हुई.
सेमिनार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव रिसर्च, लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन, मसूरी द्वारा दी गयी प्रश्नावली के जवाब प्रतिभागियों ने लिख कर दिये.