सरकार से मांगे गये 1.13 करोड़
गया: पितृपक्ष को लेकर विष्णुपद क्षेत्र में हलचल शुरू हो गयी है. समय-समय पर जिलाधिकारी की बैठकें भी चल रही हैं. मंदिर क्षेत्र में रंगाई-पुताई व मरम्मती का काम शुरू हो गया है. 18 सितंबर से शुरू होनेवाले पितृपक्ष मेले को लेकर सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं. मिली जानकारी के […]
गया: पितृपक्ष को लेकर विष्णुपद क्षेत्र में हलचल शुरू हो गयी है. समय-समय पर जिलाधिकारी की बैठकें भी चल रही हैं. मंदिर क्षेत्र में रंगाई-पुताई व मरम्मती का काम शुरू हो गया है. 18 सितंबर से शुरू होनेवाले पितृपक्ष मेले को लेकर सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार, पितृपक्ष मेले में सभी व्यवस्था बनाने के लिए निगम की ओर से लगभग एक करोड़ 13 लाख रुपये राज्य सरकार से मांगे गये हैं. इसमें अब तक सरकार की ओर से 26 लाख रुपये आवंटित हो चुके हैं. गौरतलब है कि पिछले साल भी निगम की ओर से एक करोड़ से अधिक रुपये मांगे गये थे. लेकिन, सरकार की ओर से जलापूर्ति व्यवस्था के लिए 14 लाख तथा सफाई व अन्य मद में 36 लाख रुपये आवंटित किये गये थे.
लगातार चलते रहेंगे नल
मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर क्षेत्र में बने दो नलकूपों को बिना अवरोध के चलाने के लिए निगम की ओर से दो स्टैंडबाइ पंपसेट की भी व्यवस्था कर ली गयी है. इसके साथ ही मोटर पंप में क्लोरिनेटर भी लगाने की तैयारी है. अधिकारियों का कहना है कि पंप में क्लोरिनेटर लगा देने से पानी की गंदगी साफ हो जाती है. अब तक इन नलकूपों को सुबह व शाम में ही चलाया जाता है.
जल पर्षद के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पितृपक्ष के दौरान नलकूपों को रात में भी चालू रखा जायेगा. सफाई व्यवस्था को लेकर भी कवायद शुरू कर दी गयी है. मंदिर क्षेत्र व उस ओर जाने के रास्ते के लिए निगम की ओर से 135 अतिरिक्त मजदूरों की व्यवस्था की गयी है. निगम के कार्यपालक अभियंता हरे कृष्ण प्रसाद ने बताया कि जरूरत पड़ने पर मजदूरों की संख्या बढ़ायी जायेगी. अभी उनकी प्राथमिकता डस्टबीन है. हर हाल में पितृपक्ष से पहले शहर में डस्टबीन की व्यवस्था कर दी जायेगी.