गया कॉलेज में एक को पीटा, लूटपाट
गया: रामपुर थाना क्षेत्र में स्थित गया कॉलेज के राजेंद्र छात्रवास में रविवार की देर रात हमलावरों ने एमसीए के छात्र दीपचंद गुप्ता की जम कर पिटाई की. हमलावरों ने उसकी जेब से 1725 रुपये व डेढ़ भर की सोने की चेन भी छीन ली. इसको लेकर दीपचंद ने रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने […]
गया: रामपुर थाना क्षेत्र में स्थित गया कॉलेज के राजेंद्र छात्रवास में रविवार की देर रात हमलावरों ने एमसीए के छात्र दीपचंद गुप्ता की जम कर पिटाई की. हमलावरों ने उसकी जेब से 1725 रुपये व डेढ़ भर की सोने की चेन भी छीन ली.
इसको लेकर दीपचंद ने रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में उसने बताया है कि यह घटना उस समय हुई, जब वह अपनी भतीजी आर्या कुमारी को शहर के एक नर्सिग होम में भरती करा कर लौट रहा था.
इस दौरान छात्रावास के गेट पर खड़े तीन-चार हमलावरों ने कुछ रुपये की मांग करते हुए अभद्र व्यवहार किया और जम कर मारपीट की. उन्होंने शोर मचाया, तब वहां कुछ छात्र पहुंचे और उनकी जान बचायी. रामपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि दीपचंद गुप्ता ने हमलावरों की पहचान कर ली है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.