19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाड़ी पर लदा था लाखों का सामान

गया: शेरघाटी से गुवाहाटी (असम) के लिए लाखों रुपयों का सामान लेकर निकला ट्रक सहित ड्राइवर व खलासी 12 दिनों से लापता है. ट्रक के मालिक आमस थाने के हेमजापुर मुहल्ले में रहने वाले मोहम्मद नौशाद अपने सगे-संबंधियों के साथ ट्रक के ड्राइवर गुरुआ थाना क्षेत्र के सुकुलखाप के रहने वाले दिलीप पासवान व खलासी […]

गया: शेरघाटी से गुवाहाटी (असम) के लिए लाखों रुपयों का सामान लेकर निकला ट्रक सहित ड्राइवर व खलासी 12 दिनों से लापता है. ट्रक के मालिक आमस थाने के हेमजापुर मुहल्ले में रहने वाले मोहम्मद नौशाद अपने सगे-संबंधियों के साथ ट्रक के ड्राइवर गुरुआ थाना क्षेत्र के सुकुलखाप के रहने वाले दिलीप पासवान व खलासी रोशनगंज थाने के कुबड़ी के रहने वाले रूपेश दास की खोज में शेरघाटी से गुवाहाटी तक का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक सुराग नहीं मिला. ड्राइवर व खलासी के लापता होने से इनके घरों में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ट्रक के मालिक की भी स्थिति ठीक नहीं है. वर्ष 2011 में अपनी जमीन व घर को गिरवी रख कर शेरघाटी स्थित भारतीय स्टेट बैंक से साढ़े 34 लाख रुपये लोन लेकर दो ट्रक खरीदा था. इनके परिवार के जीविका का आधार दोनों ट्रक ही था. अब ट्रक के मालिक इस सोच में डूबे हैं कि ट्रक भी लापता हो गया. कमाई भी बंद हो गयी और अब बैंक लोन की किस्त कैसे भरी जायेगी. शनिवार को रोते-रोते ट्रक मालिक मोहम्मद नौशाद ने प्रभात खबर को बताया कि अगर ट्रक नहीं मिला, तो उनका परिवार बरबाद हो जायेगा.

उन्होंने बताया कि आठ अगस्त को यूपी के रेनूकोट के रहनेवाले एक व्यापारी ने लाखों रुपयों का माल गुवाहाटी पहुंचाने के लिये ट्रक पर लोड किया था. नौ अगस्त को ट्रक उनके घर पर आया. यहां 10 अगस्त को टायर बदला गया. 11 अगस्त की शाम में ड्राइवर व खलासी ट्रक लेकर गुवाहाटी के लिये निकला, लेकिन वह अब तक गुवाहाटी नहीं पहुंचा है. 12 अगस्त की शाम को ड्राइवर से उसके मोबाइल पर बात हुई थी. तब उसने बताया था कि वह पूर्णिया शहर के गुलाबबाग इलाके में है, लेकिन उसके बाद संपर्क नहीं हो पाया है.

ट्रक व ड्राइवर और खलासी की खोज के लिए शेरघाटी से गुवाहाटी तक का चक्कर लगाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इस मामले में पूर्णिया के एसपी किम से मुलाकात की. उन्होंने सलाह दी कि ट्रक आमस क्षेत्र से निकली थी. लापता होने की सूचना आमस थाने में ही दर्ज होगी. शिकायत आमस थाने में की गयी, तो उन्होंने कहा कि ट्रक पूर्णिया शहर से गायब हुई है, इसलिए प्राथमिकी पूर्णिया में ही दर्ज होगी. उन्होंने बताया कि अब तक इस घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें