बोधगया में यूपी के यात्री का लैपटॉप चोरी

बोधगया: गया एयरपोर्ट से दिल्ली व कोलकाता के लिए विमान सेवा अप्रैल के बाद बंद हो जायेगी. इसके बाद सितंबर-अक्तूबर से इसकी सुविधा फिर से शुरू कर दी जायेगी. एयर इंडिया विमानन कंपनी द्वारा फिलहाल दिल्ली से गया व वाराणसी के लिए हर दिन उड़ानें जारी हैं. इसके साथ ही, हर मंगलवार को दिल्ली से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 7:55 AM
बोधगया: गया एयरपोर्ट से दिल्ली व कोलकाता के लिए विमान सेवा अप्रैल के बाद बंद हो जायेगी. इसके बाद सितंबर-अक्तूबर से इसकी सुविधा फिर से शुरू कर दी जायेगी. एयर इंडिया विमानन कंपनी द्वारा फिलहाल दिल्ली से गया व वाराणसी के लिए हर दिन उड़ानें जारी हैं. इसके साथ ही, हर मंगलवार को दिल्ली से म्यांमार वाया गया और कोलकाता-बैंकॉक-कोलकाता वाया गया के लिए भी एयर इंडिया के विमान उड़ान भर रहे हैं.
पर, अप्रैल के बाद यह सुविधा बंद कर दी जायेगी. यात्रियों की कमी होना इसका मुख्य कारण बताया जा रहा है. इसके अलावा बोधगया में पर्यटन सीजन भी कमोबेश अप्रैल के बाद समाप्त ही हो जाता है. यहां अत्यधिक गरमी पड़ने के कारण विभिन्न देशों के श्रद्धालु व सैलानी आना पसंद नहीं करते. हालांकि, अगस्त से विमानों की गड़गड़ाहट गया एयरपोर्ट पर शुरू हो जाती है. इसकी शुरुआत कोलंबो से गया के लिए उड़ान भर कर मिहिन लंका एयरलाइंस का विमान करता है. साथ ही, गया एयरपोर्ट से जेद्दा के लिए हज यात्रियों के लिए भी हर दिन दो विमानों की रवानगी शुरू हो जाती है. इसके बाद सितंबर-अक्तूबर से थाई एयरवेज, म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल व ड्रक एयरवेज आदि विमानन कंपनी भी यात्रियों की सेवा में जुट जाती हैं.
एयर इंडिया के गया एयरपोर्ट पर तैनात स्टेशन मैनेजर संजय कुमार सिंह ने बताया कि इयर इंडिया द्वारा अप्रैल तक का ही शिड्यूल उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि अगले सत्र की उड़ानों का शिड्यूल अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. गौरतलब है कि अभी दिल्ली-गया-वाराणसी-दिल्ली की हर दिन आवाजाही कर रहे एयर इंडिया के विमान से बौद्ध श्रद्धालुओं, पर्यटकों के साथ ही स्थानीय यात्री भी लाभ उठा रहे हैं. इसी तरह गया से कोलकाता के लिए प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को व कोलकाता से गया के लिए प्रत्येक शुक्रवार को एयर इंडिया की विमान सेवा उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version