सभी लोगों का बनेगा आधार कार्ड, पार्ट थ्री के एडमिट कार्ड अगले दो-तीन दिनों में
बोधगया: ग्रेजुएशन पार्ट थ्री की परीक्षा 21 अप्रैल से शुरू होकर पांच मई तक चलेगी. इसके लिए गया, पटना, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा व बिहारशरीफ के साथ ही शेरघाटी, टिकारी व वारिसलीगंज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड दो-तीन दिनों […]
बोधगया: ग्रेजुएशन पार्ट थ्री की परीक्षा 21 अप्रैल से शुरू होकर पांच मई तक चलेगी. इसके लिए गया, पटना, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा व बिहारशरीफ के साथ ही शेरघाटी, टिकारी व वारिसलीगंज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड दो-तीन दिनों में संबंधित कॉलेजों में उपलब्ध करा दिया जायेगा. परीक्षार्थी अपने-अपने कॉलेजों से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
नौ अप्रैल से भरे जायेंगे एलएलबी के फॉर्म
मगध विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने एलएलबी तीन वर्षीय व पांच वर्षीय कोर्स के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि तीन व पांच वर्षीय एलएलबी कोर्स के लिए परीक्षा फॉर्म नौ अप्रैल से 16 अप्रैल तक भरे जायेंगे.
मैनेजमेंट में पीएचडी का रिजल्ट प्रकाशित
मगध विश्वविद्यालय के पीएचडी (मैनेजमेंट)-2014 का रिजल्ट सोमवार को प्रकाशित कर दिया गया. संकाय अध्यक्ष डॉ जावेद अशरफ ने बताया कि रिजल्ट मगध विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इसमें कोर्स वर्क के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. गौरतलब है कि नवंबर में मैनेजमेंट के डीन के रिटायर हो जाने के बाद रिजल्ट प्रकाशित नहीं हो पाया था. डॉ अशरफ को डीन का प्रभार दिये जाने के बाद परीक्षाफल का काम शुरू हुआ.
एमयू में महिला दिवस पर कार्यक्रम आज
मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के डिपार्टमेंट ऑफ वूमेन स्टडी द्वारा मंगलवार को इंटरनेशनल वूमेन डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
विभाग के निदेशक डॉ कुसुम कुमारी ने बताया कि शिक्षा विभाग स्थित डॉ राधाकृष्णन हॉल में सुबह 11 बजे कुलपति प्रो एम इश्तियाक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर पद्मश्री डॉ उषा किरण खान मुख्य अतिथि व पटना विश्वविद्यालय के वूमेन स्टडी कोर्स की को-ऑर्डिनेटर डॉ पद्मलता ठाकुर सम्मानित अतिथि होंगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभाग द्वारा प्रकाशित होनेवाली पत्रिका ‘स्त्री’ का विमोचन भी किया जायेगा.