बिजली के तार की चपेट में आने से हनुमान की मौत
गया: बिजली की तार की चपेट में आने से शहर के झीलगंज इलाके में सोमवार को एक हनुमान की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके के काली मंदिर के पास पीपल के पेड़ पर यह हनुमान सुबह से ही नजर आ रहा था. दोपहर करीब दो बजे वह पेड़ की सबसे ऊंची […]
गया: बिजली की तार की चपेट में आने से शहर के झीलगंज इलाके में सोमवार को एक हनुमान की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके के काली मंदिर के पास पीपल के पेड़ पर यह हनुमान सुबह से ही नजर आ रहा था.
दोपहर करीब दो बजे वह पेड़ की सबसे ऊंची डाल पर जा बैठा. इसी दौरान वह पेड़ के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी.
इसके बाद मुहल्ले के लोगों ने हिंदू रीति-रिवाज से उसका क्रिया-कर्म किया. स्थानीय दुकानदार घनश्याम प्रसाद ने बताया कि काली मंदिर के पास ही हनुमान को दफनाया गया है. उसी जगह पर उसकी समाधि भी बनाने की योजना है.