कर्ज दिलवाने के मामले में जमानतदारों की संपत्ति कुर्क

गया: बैंक से कर्ज दिलाने में जमानतदार बनना दो लोगों को महंगा पड़ा. बैंक ने दोनों जमानतदारों की संपत्ति कुर्क कर ली. दोनों मकानों की संपत्तियों की सूची बना कर उन पर बैंक की सील लगायी गयी. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के अंचल कार्यालय के अनुसार, धामीटोला स्थित पीएनबी की शाखा से लाखों रुपये का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 7:22 AM

गया: बैंक से कर्ज दिलाने में जमानतदार बनना दो लोगों को महंगा पड़ा. बैंक ने दोनों जमानतदारों की संपत्ति कुर्क कर ली. दोनों मकानों की संपत्तियों की सूची बना कर उन पर बैंक की सील लगायी गयी. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के अंचल कार्यालय के अनुसार, धामीटोला स्थित पीएनबी की शाखा से लाखों रुपये का कर्ज लेनेवाले लक्ष्मी इंटरप्राइजेज व मेसर्स बबलू प्लास्टिक व उनके जमानतदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति कुर्क की गयी है.

लक्ष्मी इंटरप्राइजेज व मेसर्स बबलू प्लास्टिक दोनों लंबे समय से बैंक का लोन चुकाने में लापरवाही बरत रहे थे. तब, डीएम द्वारा मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किये गये वरीय उपसमाहर्ता निशांत कुमार व पुलिस की मौजूदगी में डेल्हा थाने के कल्याणपुर व कोतवाली थाने के रंग बहादुर रोड स्थित जमानतदारों के मकान को सील कर दिये गये.

हालांकि, इस दौरान दोनों मकानों में रह रहे लोगों ने विरोध किया. लेकिन, मजिस्ट्रेट ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. अंचल कार्यालय के अनुसार, दोनों बकायेदारों को लोन चुकाने के लिए कई मौके दिये गये. नोटिस भी दिये गये, लेकिन उनके द्वारा टाल-मटोल की नीति अपनाने के कारण बाध्य होकर बैंक को कड़ा रुख अपनाना पड़ा. 20 व 21 अप्रैल को बैंक द्वारा जब्त किये गये बिल्डिंग की बिक्री की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version