अब बिहारशरीफ में भी एमयू का शाखा कार्यालय
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) का शाखा कार्यालय पटना के बाद अब बिहारशरीफ में भी खुलेगी. इसके लिए एमयू के कुलपति (वीसी) ने दिशा-निर्देश जारी किया है. रविवार को सीनेट की बैठक के बाद छात्र समागम के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने बिहारशरीफ में एमयू का शाखा कार्यालय खोलने की मांग की. कुलपति ने कहा कि […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) का शाखा कार्यालय पटना के बाद अब बिहारशरीफ में भी खुलेगी. इसके लिए एमयू के कुलपति (वीसी) ने दिशा-निर्देश जारी किया है. रविवार को सीनेट की बैठक के बाद छात्र समागम के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने बिहारशरीफ में एमयू का शाखा कार्यालय खोलने की मांग की.
कुलपति ने कहा कि कार्यालय के लिए कमरा तैयार हो रहा है. जल्द ही काम शुरू कर दिया जायेगा. इसके अलावा छात्र समागम ने कॉलेजों में डिग्री उपलब्ध कराने, प्रयोगशालाओं को सुदृढ़ करने व नालंदा महिला कॉलेज के लिए भवन बनाने आदि मांगे भी रखीं. जवाब में कुलपति प्रो एम इश्तियाक ने कहा कि जल्द ही सभी कॉलेजों में डिग्री उपलब्ध होने लगेगी.
उन्होंने बताया कि डिग्री पर बार कोड डाला गया है. हर दिन डिग्रियों पर साइन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी प्राचार्यो से प्रयोगशालाओं की स्थिति मांगी गयी है. नालंदा महिला कॉलेज के लिए 30 लाख सरकार 80 लाख कॉलेज व एक करोड़ रुपये का सहयोग एमयू द्वारा दिया जा रहा है. छात्र समागम ने कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने व एकेडमिक कैलेंडर के साथ पढ़ाई-लिखाई शुरू कराने की मांग की. इस पर भी कुलपति ने उन्हें भरोसा दिलाया.
छात्रों ने नालंदा के अन्य कॉलेजों में फॉर्म बिक्री में ज्यादा रुपये लिये जाने व पटेल कॉलेज के ग्राउंड में 43 लाख रुपये में मात्र 20 ट्रैक्टर मिट्टी डाल कर रुपये का घोटाला किये जाने की जानकारी दी. कुलपति ने इसके लिए जांच करने का निर्देश दिया.