अब जंकशन पर भी मिलेंगे अमूल व सुधा के प्रोडक्ट
गया: जंकशन पर अब अमूल व सुधा डेयरी के प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे. मुगलसराय मंडल के अधिकारी के निर्देश पर जंकशन पर अमूल व सुधा के प्रोडक्ट बेचने के लिए स्टॉल लगाने की अनुमति दी गयी है. जंकशन पर स्टॉल तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वाणिज्य पर्यवेक्षक लाल बाबू ने यह जानकारी […]
गया: जंकशन पर अब अमूल व सुधा डेयरी के प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे. मुगलसराय मंडल के अधिकारी के निर्देश पर जंकशन पर अमूल व सुधा के प्रोडक्ट बेचने के लिए स्टॉल लगाने की अनुमति दी गयी है. जंकशन पर स्टॉल तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वाणिज्य पर्यवेक्षक लाल बाबू ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि स्टॉल निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही स्टेशन पर सुविधा शुरू हो जायेगी. उन्होंने बताया कि स्टॉल पर संबंधित कंपनी के सभी प्रोडक्ट जैसे दही, पनीर, आइसक्रीम, लस्सी, रसगुल्ला व पेड़े आदि मिलेंगे. अब तक इन सामानों की खरीद के लिए यात्रियों को बाहर जाना पड़ता था. ये स्टॉल हर दिन 24 घंटे खुले रहेंगे.