पटना की रैली में भागीदारी पर विचार-विमर्श

गया: पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक बुधवार को जिला पर्षद के अध्यक्ष के आवास पर हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सीताराम यादव ने की. बैठक में 30 सितंबर को पटना में होनेवाले जनप्रतिनिधियों के अधिकार रैली में जिले से अधिक-से-अधिक लोगों को साथ लेकर चलने का निर्णय लिया गया. इसके लिए जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2013 8:28 AM

गया: पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक बुधवार को जिला पर्षद के अध्यक्ष के आवास पर हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सीताराम यादव ने की. बैठक में 30 सितंबर को पटना में होनेवाले जनप्रतिनिधियों के अधिकार रैली में जिले से अधिक-से-अधिक लोगों को साथ लेकर चलने का निर्णय लिया गया. इसके लिए जिले में भ्रमण का कार्यक्रम तय किया गया है.

जिला भ्रमण का नेतृत्व जिला पर्षद के अध्यक्ष नीमा कुमारी, उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव, प्रखंड प्रमुख संघ के अध्यक्ष जयनारायण सिंह, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सीताराम प्रसाद यादव, सभी प्रमुख, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य, सरंपच व वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष करेंगे. बैठक में एक सितंबर को नीमचक बथानी अनुमंडल के यशवंत उच्च विद्यालय, खिजरसराय में आना तय हुआ. इसमें अतरी, बथानी, मोहड़ा व खिजरसराय के जनप्रतिनिधि जुटेंगे.

दो को वजीरगंज व फतेहपुर में, तीन को टनकुप्पा व मानपुर में, चार को नगर प्रखंड व बेलागंज में, पांच को टिकारी व कोंच में, छह को गुरारू व परैया में, नौ को गुरुआ व आमस में, 10 को डुमरिया और 11 को इमामगंज व बांकेबाजार में पंचायत प्रतिनिधि घूम कर जनप्रतिनिधियों को अपने अधिकार के लिए पटना में होनेवाले रैली में शामिल होने की अपील करेंगे.

Next Article

Exit mobile version