संक्रामक रोग अस्पताल में तीन डॉक्टर प्रतिनियुक्त

गया: पितृपक्ष मेला में आनेवाले तीर्थयात्रियों को बेहतर चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के उद्देश्य से संक्रामक रोग अस्पताल में तीन व छह पारा मेडिकल स्टाफ प्रतिनियुक्त किये गये हैं. प्रतिनियुक्त डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ 15 सितंबर से अस्पताल में तैनात होंगे. सिविल सजर्न डॉ विजय कुमार सिन्हा ने इस संबंध में मंगलवार को एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2013 8:30 AM

गया: पितृपक्ष मेला में आनेवाले तीर्थयात्रियों को बेहतर चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के उद्देश्य से संक्रामक रोग अस्पताल में तीन व छह पारा मेडिकल स्टाफ प्रतिनियुक्त किये गये हैं. प्रतिनियुक्त डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ 15 सितंबर से अस्पताल में तैनात होंगे.

सिविल सजर्न डॉ विजय कुमार सिन्हा ने इस संबंध में मंगलवार को एक आदेश पत्र जारी किया है. इसके अनुसार, नगर प्रखंड के डॉ नवनीत बिहारी शरण, पीएचसी बाराचट्टी के डॉ मनीष चंद्रा व पीएचसी डोभी के डॉ रंजन कुमार सिंह को संक्रामक रोग अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया गया है.

ये तीनों डॉक्टर ठेके पर नियुक्त हैं. इसके अलावा एपीएचसी पाई बिगहा, बेलागंज की ए ग्रेड नर्स कुमारी रीता सिन्हा, एपीएचसी मई खिजरसराय की संगीता कुमारी, एपीएचसी ताजपुर (खिजरसराय) की शर्मीला कुमारी, पीएचसी फतेहपुर की एएनएम कामिनी कुमारी, पीएचसी वजीरगंज की एएनएम रोजलिन धान व एपीएचसी कुरीसराय बेलागंज की एएनएम जयमंती सिन्हा को प्रतिनियुक्त किया गया है. ज्ञातव्य है कि पितृपक्ष के दौरान अक्सर डायरिया जैसी संक्रामक बीमारी फैल जाती है. इस स्थिति में तीर्थयात्रियों को संक्रामक रोग अस्पताल में ही भरती किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version