कस्तूरबा स्कूलों में दिखे सुधार

गया: शिक्षा के क्षेत्र में गया पूरे राज्य में अव्वल स्थान पर हो, ऐसा काम करें. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सिविल कार्यो में भी तेजी लायें. समाहरणालय सभा कक्ष में सोमवार को आयोजित बैठक में ये निर्देश जिला पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दिया. उन्होंने कहा कि टनकुप्पा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 7:57 AM
गया: शिक्षा के क्षेत्र में गया पूरे राज्य में अव्वल स्थान पर हो, ऐसा काम करें. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सिविल कार्यो में भी तेजी लायें. समाहरणालय सभा कक्ष में सोमवार को आयोजित बैठक में ये निर्देश जिला पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दिया.

उन्होंने कहा कि टनकुप्पा के बीइओ रवींद्र पाठक 20 अप्रैल तक पैसे जमा नहीं करते तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएं. सभी बीइओ नियमित रूप से कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण करें, ताकि वहां गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जा सके. डीएम ने कहा कि किसी भी कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सौ बच्चियों से कम नामांकन न हो. कस्तूरबा विद्यालय में सुधार दिखना चाहिए. कर्तव्यों के प्रति कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

उन्होंने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को लंबित उपयोगिता प्रमाणपत्र व पैसे का समायोजन अविलंब कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत पैसे का समायोजन कर लिया जाये. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से कहा कि वह सर्व शिक्षा अभियान के कामकाज की नियमित समीक्षा करें. कस्तूरबा गांधी स्कूल के भवन निर्माण काम में भी तेजी लाने का निर्देश दिया. जिले के वरीय अधिकारी को भी कहा कि वह स्कूलों का निरीक्षण नियमित करें. शिक्षकों के फर्जी प्रमाणपत्र से संबंधित शिकायतों का अविलंब निबटारा करने का निर्देश डीइओ प्रतिभा कुमारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया.
उन्होंने कहा कि मोहड़ा प्रखंड के जमुनापुर प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत फर्जी शिक्षिका संगीता कुमारी, वजीरगंज प्रखंड के वजीरगंज प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत फर्जी शिक्षिका संजू कुमारी, बेलागंज प्रखंड के खगड़िया प्राथमिकी विद्यालय में कार्यरत फर्जी शिक्षिका सुकन्या कुमारी, टिकारी प्रखंड के गुलरियाचक प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत फर्जी शिक्षिका रजनी कुमारी, मोहनपुर प्रखंड के मोनपुर प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत फर्जी शिक्षक रामबली पासवान के नियोजन जिला पदाधिकारी के आदेश पर रद्द कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. शेष फर्जी प्रमाणपत्र पकड़े जाने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ कड़ी कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को शिक्षक नियोजन से संबंधित रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया. सभी विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन चलाने का निर्देश दिया. प्रभारी पदाधिकारी, मध्याह्न् भोजन व कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याह्न् भोजन को नियमित रूप से मध्याह्न् भोजन योजना की समीक्षा व विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version