Advertisement
आइआइएम का स्वागत, लाठीचार्ज की निंदा
बोधगया: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) ने मगध विश्वविद्यालय के सीनेट द्वारा एमयू कैंपस में आइआइएम की स्थापना के लिए जमीन देने के प्रस्ताव पर मुहर लगाने का स्वागत किया है. इसके लिए उन्होंने एमयू प्रशासन को बधाई देते हुए कहा है कि आइआइएम की स्थापना से गया का नाम शैक्षणिक मानचित्र पर उभर कर […]
बोधगया: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) ने मगध विश्वविद्यालय के सीनेट द्वारा एमयू कैंपस में आइआइएम की स्थापना के लिए जमीन देने के प्रस्ताव पर मुहर लगाने का स्वागत किया है. इसके लिए उन्होंने एमयू प्रशासन को बधाई देते हुए कहा है कि आइआइएम की स्थापना से गया का नाम शैक्षणिक मानचित्र पर उभर कर सामने आयेगा. इससे बेहतर शिक्षा के साथ ही रोजगार के भी अवसर पैदा होंगे.
एआइएसएफ के मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष मणि कुमार ने कहा है कि आइआइएम की स्थापना से गया क्षेत्र के छात्र-छात्रओं में उत्साह है. हालांकि, उन्होंने रविवार को सीनेट की बैठक के दौरान छात्रहित से जुड़े मांगों के लिए कैंपस पहुंचे छात्र समागम के छात्रों पर लाठी चार्ज की निंदा की व कहा कि एआइएसएफ द्वारा भी छात्रों की समस्याओं से एमयू प्रशासन को अवगत कराया जाता रहा है. लेकिन, कछुए की चाल से चलने वाले एमयू प्रशासन कही न कही छात्रों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं दिखती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement