अपहरण नहीं हुआ, प्रेम प्रसंग में भागा युवक

डुमरिया (गया). कोल्हुबार पंचायत के मटहा गांव से सोमवार की रात युवक के अपहरण का मामला प्रेम-प्रसंग का निकला. गत 13 अप्रैल की रात मटहा निवासी रामधनी महतो के पुत्र पप्पू कुमार को नक्सली संगठन द्वारा अपहरण किये जाने की शिकायत उनके दूसरे बेटे पंकज कुमार ने डुमरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. डुमरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 6:34 AM
डुमरिया (गया). कोल्हुबार पंचायत के मटहा गांव से सोमवार की रात युवक के अपहरण का मामला प्रेम-प्रसंग का निकला. गत 13 अप्रैल की रात मटहा निवासी रामधनी महतो के पुत्र पप्पू कुमार को नक्सली संगठन द्वारा अपहरण किये जाने की शिकायत उनके दूसरे बेटे पंकज कुमार ने डुमरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. डुमरिया थाने के एसआइ सुरेंद्र कुमार शर्मा व विनोद कुमार ने मटहा गांव जाकर मामले की जांच की.

इस दौरान पप्पू की मां शकुंती देवी से पूछताछ की.पप्पू की मां ने बताया कि गत 13 अप्रैल की रात उनका बेटा घर पर था. रात करीब नौ बजे एक लड़की आयी व उनके बेटे को आवाज लगा कर बाहर बुलाया. इस पर उनका बेटा बाहर गया और इसके बाद उसका पता नहीं चला. लड़की का उनके घर आना-जाना नहीं रहा है. वहीं, पंकज कुमार ने पुलिस को बताया कि वह लड़की व अपने भाई के पीछे-पीछे गया. गांव से कुछ दूर नदी के किनारे बांस के बखार के पास पहले से दो युवक खड़े थे, जिन्होंने उसे धमकी दी. गांव लौट इसकी सूचना ग्रामीणों को दी.

सूचना पर गांव पहुंची डुमरिया थाने की पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की. ग्रामीणों ने बताया कि युवक-युवती का लंबे समय से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. इसी दौरान गत 13 अप्रैल की रात को अचानक युवक के अपहरण की सूचना मिली. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि लड़की विकलांग है. पुलिस जब युवती के घर पर पहुंची, तो घर में ताला बंद था. युवती के पिता भी घर पर नहीं मिले. इस संदर्भ में डुमरिया थाने के एसआइ सुरेंद्र कुमार शर्मा ने मटका गांव युवक के अपहरण से इनकार किया है. जांच में युवक के भाई पंकज कुमार, मां व ग्रामीणों से पूछताछ करने के बाद मामला प्रेम प्रसंग का निकला. लड़के व लड़की के पास जो मोबाइल हैं उन पर बात भी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version