बच्चों ने गीत-संगीत में बिखेरे जलवे
गुरुआ: बारा गांव स्थित जीएस पब्लिक का चौथा स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मिर्जा गालिब कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ अरुण कुमार, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राम उदय प्रसाद व जीएस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर गिरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जला […]
गुरुआ: बारा गांव स्थित जीएस पब्लिक का चौथा स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मिर्जा गालिब कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ अरुण कुमार, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राम उदय प्रसाद व जीएस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर गिरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
मुख्य अतिथि डॉ अरुण कुमार ने कहा कि इतनी कड़ी धूप व गरमी में छोटे-छोटे बच्चे बैठे हैं. निश्चित रूप से इन बच्चों में प्रतिभा छिपी है. बच्चों का शांत बैठना और सुनना ही विद्यालय का अनुशासन बताया है. जब शिक्षक अनुशासित होंगे, तो निश्चित रूप से बच्चे भी अनुशासित होंगे. वह बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते है.
राम उदय प्रसाद एवं मगध विश्वविद्यालय के विनय कुमार ने कहा कि बच्चों का हौसला हमेशा बुलंद रखना चाहिए. स्कूल के बाद अभिभावकों भी बच्चों पर ध्यान दें, तभी उनका मानसिक व शैक्षणिक विकास होगा. स्कूल के डायरेक्टर गिरेंद्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत भाषण दिया. इस मौके पर छात्र-छात्रओं ने गीत संगीत के साथ भाषण भी दिया. अंत में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर कपिलदेव प्रसाद, अरुण कुमार, सोनी कुमारी, खुशबू कुमारी व शोभा कुमारी आदि उपस्थित थे.