एनसीसी कैडेटों ने किया रक्तदान

गया: गया ग्रुप एनसीसी द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में चंदौती बाजार समिति के परिसर में गुरुवार से 27 बिहार बटालियन एनसीसी गया का अभ्यास सत्र का आयोजन किया जा है. कैंप कमांडेंट ले कर्नल ए मुखर्जी की अध्यक्षता में गुरुवार को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल के डॉ नसीम अहमद की मौजूदगी में जेजे कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 8:03 AM

गया: गया ग्रुप एनसीसी द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में चंदौती बाजार समिति के परिसर में गुरुवार से 27 बिहार बटालियन एनसीसी गया का अभ्यास सत्र का आयोजन किया जा है.

कैंप कमांडेंट ले कर्नल ए मुखर्जी की अध्यक्षता में गुरुवार को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल के डॉ नसीम अहमद की मौजूदगी में जेजे कॉलेज के कुमार सॉव, गौतम कुमार, विकास कुमार, अक्षय कुमार, विनय कुमार, हिमांशु कुमार, एसएसवाइ कॉलेज के संजय कुमार, एसपीवाइ कॉलेज के अंडिल कुमार, संजीत कुमार व टीएस कॉलेज के अरविंद कुमार सहित 27 बिहार बटालियन एनसीसी के सभी कैडेटों ने रक्तदान किया.

कैडेटों को बोधगया भ्रमण भी कराया गया और कैंप कमांडेंट ले कर्नल ए मुखर्जी ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कैडेटों को प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी दी. कैडेटों के बीच नेतृत्व, अनुशासन व सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने साथ-साथ रहते हुए समूह में कार्य करना, स्थानीय रीति रिवाज व धर्म, संस्कृति व क्षेत्रीय इतिहास से परिचय का पाठ पढ़ाया गया.

Next Article

Exit mobile version