13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापक ने छात्रा से की छेड़छाड़

गया: शहर के चांद-चौरा मुहल्ले में स्थित रामचंद्र सिंह वनमाली बाबा कन्या उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश शर्मा के विरुद्ध एक छात्रा ने छेड़छाड़, र्दुव्‍यवहार व शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. इस संबंध में छात्रा ने प्राथमिकी गुरुवार को सिविल लाइंस थाने में दर्ज करायी. मामले की जांच करने पहुंचे सिविल लाइंस थाने […]

गया: शहर के चांद-चौरा मुहल्ले में स्थित रामचंद्र सिंह वनमाली बाबा कन्या उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश शर्मा के विरुद्ध एक छात्रा ने छेड़छाड़, र्दुव्‍यवहार व शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. इस संबंध में छात्रा ने प्राथमिकी गुरुवार को सिविल लाइंस थाने में दर्ज करायी. मामले की जांच करने पहुंचे सिविल लाइंस थाने के दारोगा हरि ओझा ने बताया कि पीड़ित छात्रा व स्कूल की अन्य छात्राओं व शिक्षकों से पूछताछ की गयी है. छात्र ने प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस की टीम जब स्कूल पहुंची, तो प्रभारी प्रधानाध्यापक वहां से गायब थे. इनके ठिकानों को पता लगाया जा रहा है. जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की जायेगी.

घंटों लगा रहा मजमा
रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना की जानकारी शहर में फैलने के बाद कई घंटों तक स्कूल में मजमा लगा रहा. इस दौरान वार्ड पार्षद शशि किशोर उर्फ शिशु, दुर्गा वाहिनी सोनम कुमारी, साधना सिन्हा, इंदु देवी, मुस्कान कुमारी, रूपा देवी और बजरंग दल के मनीष विठल, प्रकाश कुमार गुप्ता, शशि कांत मिश्र, राजकुमार बारिक सहित बड़ी संख्या में लोग वहां घंटों जमे रहे. सभी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषी प्रभारी प्रधानाध्यापक को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.

निलंबित होंगे प्रधानाध्यापक
जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि गुरुवार की शाम पांच बजे उन्हें घटना की जानकारी मिली है. यह घटना शर्मनाक है. आरोपित प्रधानाध्यापक मिथिलेश शर्मा को निलंबित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा के डायरेक्टर को अनुशंसा भेजी जायेगी. इन प्रभारी प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति में उनके जूनियर फिलहाल स्कूल का कार्यभार देखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें