अब भागीरथ को नहीं मिलती सांसद की संस्था से पेंशन
मोहड़ा : दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी शनिवार को गया में राजद सांसद राकेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से मिलेंगे. सांसद श्री यादव ने एक साल पहले एक मार्च 2014 को भागीरथ व उनके परिवारवालों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने मकान बनाने के लिए एक लाख रुपये दिये थे. सांसद रंजीता रंजन […]
मोहड़ा : दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी शनिवार को गया में राजद सांसद राकेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से मिलेंगे. सांसद श्री यादव ने एक साल पहले एक मार्च 2014 को भागीरथ व उनके परिवारवालों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने मकान बनाने के लिए एक लाख रुपये दिये थे.
सांसद रंजीता रंजन की संस्था मां माटी द्वारा दशरथ मांझी के परिवार को जीवन यापन के लिए प्रतिमाह 10 हजार रुपये देने की घोषणा की थी. इसके तहत परिवार को छह से सात महीने तक दस हजार रुपये आये. बाद में दो-तीन माह तक छह हजार रुपये आये. भागीरथ मांझी ने बताया कि पिछले तीन माह से रुपये नहीं मिल रहे.
इसको लेकर परिवारवाले श्री यादव से मिलेंगे. भागीरथ ने बताया कि जब उन्होंने संस्था के कार्यालय में फोन लगाकर जानकारी मांगी, तो पता चला कि उनकी पेंशन के रुपये संस्था को नहीं आये हैं. भागीरथ के दामाद मिथुन मांझी ने बताया कि शनिवार को सांसद पप्पू यादव से मिल कर इस समस्या से उन्हें अवगत करायेंगे.