समान वेतनमान के लिए संघर्ष जारी
तीसरे दिन भी धरने पर रहा माध्यमिक शिक्षक संघ मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाधित गया : नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतनमान देने की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष स्थित आंबेडकर पार्क में तीसरे दिन शुक्रवार को भी माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना जारी रहा. साथ ही, शिक्षक राज्य […]
तीसरे दिन भी धरने पर रहा माध्यमिक शिक्षक संघ
मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाधित
गया : नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतनमान देने की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष स्थित आंबेडकर पार्क में तीसरे दिन शुक्रवार को भी माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना जारी रहा.
साथ ही, शिक्षक राज्य इकाई के निर्देशानुसार मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बहिष्कार के निर्णय पर अडिग हैं. इस कारण अब तक मूल्यांकन शुरू नहीं हो सका है. संघ के जिलाध्यक्ष साधु शर्मा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि संघर्ष के बल पर ही इससे पहले स्कूलों का सरकारीकरण व केंद्रीय वेतनमान की लड़ाई जीत चुके हैं. अब समान काम के लिए समान वेतनमान की लड़ाई लड़ी जा रही है. इसमें भी सफलता हासिल कर ही दम लेंगे. मांग पूरा होने तक आंदोलन जारी रहेगा और मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाधित रहेगा. उन्होंने दावा किया कि सभी चार मूल्यांकन केंद्रों पर अब तक मूल्यांकन शुरू नहीं हो सका है.
धरने को नर्मदेश्वर शर्मा ‘पन्ना’, ब्रजभूषण सिंह चौहान, उमाशंकर व रागीव हसन आदि ने संबोधित किया. उधर, प्रगतिशील लेखक संघ (प्रलेस) की जिला इकाई नियोजित शिक्षकों के समान काम समान वेतन की मांग का समर्थन करती है. लेखक संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार व सचिव परमाणु कुमार ने कहा कि राज्य सरकार को नियोजित शिक्षकों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर अविलंब वार्ता करनी चाहिए.
गुरारू प्रतिनिधि के अनुसार, टिकारी के विधायक डॉ अनिल कुमार शुक्रवार की दोपहर गुरारू प्रखंड कार्यालय पर पहुंच हड़ताली शिक्षकों से मुलाकात की. इस दौरान श्री कुमार ने शिक्षकों की मांग को जायज ठहराते हुए, उन्हें वेतनमान को लेकर लड़ाई जारी रखने को कहा.
कोंच प्रतिनिधि के अनुसार, बीआरसी पर 10 दिनों से धरने पर बैठे नियोजित शिक्षकों के समर्थन में शुक्रवार को पहुंचे टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार ने शिक्षकों के लिए वेतनमान की मांग की. विधायक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि पूर्व सीएम जीतनराम मांझी शुरू से ही शिक्षकों को वेतनमान देने को लेकर अग्रसर थे. लेकिन, यह कई लोगों को नागवार गुजरा व उन्हें सत्ता से हटा दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव बाद जो सरकार बनेगी, उसमें ‘हम’ की भूमिका अहम होगी. पूर्व प्राचार्य शिव शंकर सिंह ने कहा की एक कार्य के लिए दो तरह का मानदेय शिक्षकों के मनोबल को गिराता है. एक असंतुष्ट शिक्षक एक अयोग्य शिक्षक से ज्यादा खतरनाक होता है.
सांसद ने लोगों से मांगा साथ : युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने उत्तर कोयल नहर परियोजना को चालू कराने को लेकर 15-16 अप्रैल से औरंगाबाद के अंबा से गया के गांधी मैदान तक प्रस्तावित पद यात्रा को लेकर शुक्रवार को गुरारू पहुंचे. इस दौरान हड़ताली नियोजित शिक्षकों व युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने गुरारू चौक पर उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने हड़ताली शिक्षकों के वेतनमान की मांग को जायज ठहराते हुए सरकार से समान काम के लिए समान वेतन की मांग की.
उन्होंने कहा कि 30 वर्षो से लंबित उत्तर कोयल नहर परियोजना के कारण इस क्षेत्र के किसान भुखमरी के कगार पर हैं. इस परियोजना के नाम पर किसानों से हजारों एकड़ जमीन छीन लिये गये. फिर भी उनके खेतों को पानी नहीं मिला.