मगध को विशेष पैकेज के लिए होगा संघर्ष
गया : केंद्र सरकार से मगध क्षेत्र के विकास के लिए विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग करते हुए युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि विशेष आर्थिक पैकेज व विशेष जोन घोषित कराने को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया जायेगा. विशेष पैकेज मिले […]
गया : केंद्र सरकार से मगध क्षेत्र के विकास के लिए विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग करते हुए युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि विशेष आर्थिक पैकेज व विशेष जोन घोषित कराने को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया जायेगा. विशेष पैकेज मिले बिना मगध का विकास संभव नहीं है. वह गया के गांधी मैदान में शनिवार को जनसंवाद रैली को संबोधित कर रहे थे.
सांसद ने कहा कि लालू प्रसाद के 15 वर्षो व नीतीश के नौ वर्षो के कार्यकाल में मगध में बंदूक व बुलेट की बदौलत राजनीति हुई. मगध का विकास बंदूक व बुलेट से नहीं होगा. कहा-आज डुमरिया, इमामगंज सहित उसके आसपास के इलाकों की स्थिति क्या है? नक्सलियों के नाम पर न जाने कितने परिवारों के घरों को उजाड़ दिया गया. चुन-चुन कर राजद कार्यकर्ताओं को नक्सली बता कर जेल में डाला गया. अब नीतीश व लालू एक हो गये हैं.
अगर इन दोनों नेताओं को मगधवासियों से लगाव है, तो अब तक जितने भी केस नक्सली घटनाओं से संबंधित हैं, उन सभी केसों की जांच करायें और नक्सली बता कर जेल में बंद किये निदरेषों को न्याय दिलायें.