मैनेजमेंट में हैं अपार संभावनाएं : मिश्र
गया. शिक्षा-दीक्षा के क्षेत्र में भी चीजें तेजी से बदल रही हैं. आज का माहौल काफी अलग है. इस दौर में छात्रों को कैरियर को ध्यान में रख कर ही कोर्स का चयन करना चाहिए. पारंपरिक पाठय़क्रमों की जगह अगर कोई एमबीए की पढ़ाई करता है, तो भविष्य के लिए संभावनाएं बढ़ सकती हैं. नौकरी […]
नौकरी और उद्यम के नये रास्ते मिल सकते हैं. ये बातें इकफाइ (आइसीएफएआइ) यूनिवर्सिटी, झारखंड के पटना स्थित सूचना केंद्र के प्रबंधक श्री दिवाकर ने यहां डॉ जाकिर हुसैन इंस्टीच्यूट में आयोजित एक सेमिनार में कहीं.
उनके मुताबिक, इन्हीं वजहों से इकफाइ के स्टूडेंट्स को रिलायंस समूह, एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआइ समूह, एसबीआइ कैपिटल, विप्रो और अल्काटेल-लूसेंट जैसे संस्थानों में अवसर मिला है.सेमिनार में अपनी बातें रखते हुए डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि मैनेजमेंट के क्षेत्र में काफी अवसर होते हैं. अपार संभावनाएं होती हैं. विद्यार्थियों को इसका ध्यान रख कर ही अपने भविष्य का फैसला लेना चाहिए. उन्होंने छात्र-छात्राओं की प्रबंधन क्षमता में वृद्धि की तकनीक पर भी चर्चा की. सेमिनार को गया कॉलेज के प्रो अमित कुमार ने भी संबोधित किया.