गया: समाहरणालय में शुक्रवार को जिले के सभी थानाध्यक्षों को सिगरेट व तंबाकू उत्पाद से जुड़े सामान के व्यवसाय से जुड़े लोगों के विरुद्ध ‘कब कार्रवाई करें’ के मामले पर प्रशिक्षण शिविर लगा.
इस शिविर में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक कुमार सिंह व डीएसपी अशोक कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि स्कूल के सौ गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई करें. बैठक में सब-इंस्पेक्टर सलाउद्दीन खां, शशि भूषण सिंह, धनंजय कुमार व अन्य मौजूद थे.