डीएम के तेवर हुए तल्ख
गया: सभी निकासी व व्ययन(ड्राइंग डिस्बर्सन) पदाधिकारियों को डीएम बाला मुरुगन डी ने आदेश दिया है कि जिन कर्मियों का वर्ष 2012-13 का भविष्य निधि लेखा अब तक अप-टू-डेट नहीं हुआ है, उनकी कटौती विवरणी तैयार कर 15 दिनों के अंदर भेजी जाये. उन्होंने चेतावनी दी है कि इस आदेश का अनुपालन नहीं करने पर […]
गया: सभी निकासी व व्ययन(ड्राइंग डिस्बर्सन) पदाधिकारियों को डीएम बाला मुरुगन डी ने आदेश दिया है कि जिन कर्मियों का वर्ष 2012-13 का भविष्य निधि लेखा अब तक अप-टू-डेट नहीं हुआ है, उनकी कटौती विवरणी तैयार कर 15 दिनों के अंदर भेजी जाये. उन्होंने चेतावनी दी है कि इस आदेश का अनुपालन नहीं करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
गौरतलब हो कि 20 जून से 24 जून, 2013 तक बैठक आयोजित कर सभी निकासी व व्ययन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि कटौती विवरणी के अभाव में जिन भविष्य निधि अंशदाताओं का लेखा अद्यतन लंबित है, उनका मिसिंग कंट्रीब्यूशन के समय का कटौती विवरणी तैयार कर जिला भविष्य निधि कार्यालय में शीघ्र जमा कराया जाये, परंतु निकासी व व्ययन पदाधिकारियों द्वारा इसमें दिलचस्पी नहीं ली गयी.
डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए 15 दिनों में इस आदेश का अनुपालन नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.