अगलगी की घटना में 40 बिगहा गेहूं की फसल जलकर राख
थाना क्षेत्र की मातसो पंचायत के डुमरी गांव के बधार में बुधवार की दोपहर भीषण आग लग गयी. अगलगी की घटना में 18 किसानों के 40 बिगहा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी.
फतेहपुर. थाना क्षेत्र की मातसो पंचायत के डुमरी गांव के बधार में बुधवार की दोपहर भीषण आग लग गयी. अगलगी की घटना में 18 किसानों के 40 बिगहा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर सीओ राहुल कुमार थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह दल -बल के साथ मौके पर पहुंचे व मामले की छानबीन की. ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर में बधार में अचानक आग की तेज लपटें उठने लगीं. देखते-देखते 40 बिगहा फसल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय स्तर पर मोटर पंपसेट चालू कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन इसकी तीव्रता अधिक रहने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. वहीं काफी देर के बाद प्रशासन की मदद से अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा तब तक लाखों रुपये की फसल जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि डुमरी गांव के रहने वाले ललन सिंह,वचन सिंह,पवन सिंह,राहुल सिंह, रतन सिंह,पिंटू सिंह, विवेक कुमार, मनेश शर्मा, गौतम सिंह, पवन सिंह,अवध शर्मा, कमल सिंह, भूषण सिंह, रवींद्र मांझी, रोशन सिंह, राकेश पांडेय, राकेश सिंह व शिवनंदन सिंह के फसल को नुकसान पहुंचा है. वहीं, सीओ ने बताया कि किसानों के नुकसान का आंकड़ा लिया जा रहा है. पुलिस किसानों को आपदा विभाग की ओर से मुआवजा दिया जायेगा. वहीं आग लगने के कर्म का पता नहीं चल सका है.