कुत्तों के काटने से 40 भेड़ों की मौत, कराया गया पोस्टमार्टम
अतरी चहल मुड़ेरा गांव के भेड़ पालक गोरेलाल पाल के 40 भेड़ों की कुत्तों के काटने से मौत हो गयी.
अतरी. अतरी चहल मुड़ेरा गांव के भेड़ पालक गोरेलाल पाल के 40 भेड़ों की कुत्तों के काटने से मौत हो गयी. इस संबंध में भेड़ पालक गोरेलाल पाल ने बताया कि मंगलवार की रात 10 बजे तक भेड़ अपने शेड में सुरक्षित थे. कुछ देर बाद हमलोग सोने चले गये. इसी बीच आठ-10 की संख्या में आसपास के कुत्तों ने किसी तरह भेड़ के शेड में घुसकर 18 भेड़ों को काट लिया. जिससे अन्य बाइस भेड़ की घबराहट से मौत हो गयी. 30 जून को भी कुत्तों ने पांच भेड़ों को मार दिया था. अब तक कुल 45 भेड़ों की मौत हो गयी है. रोजी-रोटी चली गयी. सरकार कुछ मुआवजा दे देती, तो कुछ भरपाई हो जाती है. सभी मरे भेड़ों को जेसीबी मशीन से गड्ढे कराकर मिट्टी में गड़वाया गया. इसमें मजदूरी 25 सौ रुपये देना पड़ा. वहीं, इस संबंध में पशु चिकित्सक राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि कुछ भेड़ों को पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट आने पर पीड़ित भेंड़ पालक गोरेलाल पाल को मुआवजा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है