Gaya News : एटीएम कार्ड बदल कर बैंक खाते से उड़ाये 40 हजार रुपये
Gaya News : एटीएम से रुपये की निकासी करनेवाले लोगों को झांसे में लेकर उनका कार्ड बदल कर उनके बैंक खाते से अवैध रूप से रुपये की निकासी करनेवाले गिरोह ने एक और व्यक्ति को झांसे में लिया है.
गया. एटीएम से रुपये की निकासी करनेवाले लोगों को झांसे में लेकर उनका कार्ड बदल कर उनके बैंक खाते से अवैध रूप से रुपये की निकासी करनेवाले गिरोह ने चंदौती थाने के धर्मपुर गांव के रहनेवाले बाबूचंद प्रसाद यादव को निशाना बनाया है और उनके बैंक खाते से 40 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली है. इस मामले को लेकर बाबूचंद प्रसाद यादव के बयान पर डेल्हा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित ने डेल्हा थाने के दारोगा को बताया है कि वह डेल्हा बस स्टैंड के बगल में पीएनबी के एटीएम से रुपये निकालने गया. उसी क्रम में एक व्यक्ति पीछे से आकर बोला कि कोई दिक्कत है तो बताइए. तो उससे कहा कि पैसा नहीं निकल रहा है. इस दौरान उसने उनका एटीएम कार्ड ले लिया और पैसा निकालने के बहाने उनका कार्ड बदल दिया. इसके बाद उस व्यक्ति ने उनके एटीएम कार्ड के जरिये बैंक खाते से 40 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इधर, डेल्हा थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है