Gaya News: गया शहर में 4000 से अधिक स्ट्रीट लाइटें इस वजह से बंद, लोगों की बढ़ी परेशानी

Gaya News: गया शहर के लोग इन दिनों खराब लाइट के कारण काफी परेशान हो रहे हैं. पितृपक्ष मेले के बाद यहां लाइट मरम्मत करने का काम नहीं हुआ है.

By Paritosh Shahi | January 11, 2025 8:40 PM
an image

Gaya News: गया नगर निगम की ओर से शहर को दुधिया लाइट में जगमग कराने की बात बैठकों में कही जाती है. फिलहाल शहर में स्ट्रीट लाइटों की स्थिति देख कर साफ हो जाता है कि निगम की ओर से दिखाया जा रहा सपना चकनाचूर हो गया है. शहर में चार हजार से अधिक लाइटें खराब हैं. रखरखाव की जिम्मेदारी संभाल रही एजेंसी इइएसएल ने तीन माह से काम करना बंद कर दिया है. अब नयी लाइट लगाने की बात क्या पहले से लगी लाइट खराब होने पर नहीं बन पा रही है. पितृपक्ष मेले के बाद यहां लाइट मरम्मत करने का काम नहीं हो पाया है. पार्षद बार-बार अधिकारी व मेयर के पास चक्कर लगा रहे हैं.

कमेटी गठन करने की उठी मांग

विभाग की ओर से भेजे गये पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि इइएसएल की कमियों को दर्शाने के लिए निगम से एक कमेटी का गठन किया जाये. कमेटी की रिपोर्ट आने और इइएसएल के पुराने भुगतान करने के बाद ही नयी एजेंसी का चयन किया जाये. इस प्रक्रिया में तीन-चार माह लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है. निगम से मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड की बैठक में हर बार पार्षद की ओर से लाइट बनाने की समस्या को उठाया जा रहा है. इसके बाद भी इसमें अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है. वार्ड पार्षदों का कहना है कि मेयर व अधिकारी सिर्फ अब तक आश्वासन ही देते हैं. हर दिन लाइट बंद रहने की शिकायत लेकर लोग पहुंच रहे हैं. कई वार्डों में पूरी लाइटें बंद हैं. उन्होंने कहा कि बोर्ड में आश्वासन दिया गया था कि जिस जगह पर जरूरत है वहां नयी लाइट भी लगायी जायेगी. लेकन, नयी लगाने की बात तो दूर, पुरानी भी नहीं बन पा रही है.

इसे भी पढ़ें: Gaya News : रील बनाने से रोका, तो छात्र ने अपनी मां के साथ मिल कर शिक्षक का सिर फोड़ा

निगम में लाइटों की संख्या

एजेंसी की स्ट्रीट लाइटें- 18585
निगम का स्ट्रीट लाइटें- 3100 लगभग
हाइमास्ट व मिनी मास्ट- 122 लगभग
खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटें- 4000

एक्स्ट्रा मिस्त्री रख कर कराया जायेगा काम

सहायक अभियंता सह लाइट प्रभारी नगर गौरव कुमार ने कहा कि आयुक्त के आदेश के बाद लाइट बनाने के लिए पांच एक्स्ट्रा मिस्त्री निगम में रखा जा रहा है. निगम की ओर से कोशिश की जा रही है कि शहर में खराब स्ट्रीट लाइटों को जल्द से जल्द बनवा दिया जाये. इसके लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Gaya News : बोधगया में पेट्रोल पंप संचालक के बंद घर से 40 लाख से ज्यादा की चोरी

Exit mobile version