2216 नवसाक्षरों ने दी परीक्षा

मानपुर: प्रखंड के नौ संकुल केंद्र पर रविवार को अक्षर आंचल योजना के तहत नव साक्षरों ने परीक्षा दी. इसमें 2216 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि मानपुर में 2480 नवसाक्षर ने रजिस्ट्रेशन कराया था. प्रत्येक नोडल परीक्षा केंद्र पर नोडल पदाधिकारी भी अपने स्तर से परीक्षा में सहयोग करते दिखे. गेरे, रसलपुर, कईया, भोरे, सनौत, बंधुआ, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 8:35 AM
मानपुर: प्रखंड के नौ संकुल केंद्र पर रविवार को अक्षर आंचल योजना के तहत नव साक्षरों ने परीक्षा दी. इसमें 2216 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि मानपुर में 2480 नवसाक्षर ने रजिस्ट्रेशन कराया था. प्रत्येक नोडल परीक्षा केंद्र पर नोडल पदाधिकारी भी अपने स्तर से परीक्षा में सहयोग करते दिखे. गेरे, रसलपुर, कईया, भोरे, सनौत, बंधुआ, ननौक व शादीपुर के अलावा अबगीला में भी परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. प्रत्येक केंद्र पर परीक्षा के दौरान समन्वयक संत कुमार व केआरपी सोनाली सोरेन ने धूम-धूम कर जायजा लेते रहे.
वजीरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के 13 संकुलों पर महादलित अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग में अक्षर आंचल योजना के तहत नवसाक्षरों के लिए महापरीक्षा का आयोजन किया गया. इसकी देखरेख प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारिका प्रसाद व केआरपी कुसुम माथुरी ने की. परीक्षा केंद्रों पर संकुल समन्वयक व प्रधानाध्यापक के सहयोग से टोला सेवकों के निरीक्षण में 3680 में 3464 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी. यह जानकारी केआरपी कुसुम माथुरी ने दी.

डुमरिया प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के विभिन्न संकुल केंद्रों पर नवसाक्षरों की परीक्षा शांति पूर्ण संपन्न हो गयी. इस परीक्षा में हजारों नवसाक्षर शामिल हुए. केआरपी व बीइओ राज बल्लभ प्रसाद के नेतृत्व में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया. परीक्षा को सफल बनाने के लिए टोलासेवक सुजीत रजक, नरेश भुईयां, रूपन भुईयां, शंकर रिखियासन, संतोष कुमार व विद्या नंद कुमार आदि को लगाया गया था.

Next Article

Exit mobile version