वोकेशनल कोर्स : राजभवन पर अब टिकीं निगाहें
मगध विश्वविद्यालय के सीनेट से पारित प्रस्तावों को भेजा जा रहा राजभवन बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) सहित विभिन्न कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स सहित अन्य कई वोकेशनल कोर्स शुरू कराने व नामांकन की प्रक्रिया शुरू कराने के लिए अब राजभवन पर निगाहें टिकी हैं. एमयू के सीनेट द्वारा पारित प्रस्तावों का कार्यवृत्त तैयार […]
मगध विश्वविद्यालय के सीनेट से पारित प्रस्तावों को भेजा जा रहा राजभवन
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) सहित विभिन्न कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स सहित अन्य कई वोकेशनल कोर्स शुरू कराने व नामांकन की प्रक्रिया शुरू कराने के लिए अब राजभवन पर निगाहें टिकी हैं.
एमयू के सीनेट द्वारा पारित प्रस्तावों का कार्यवृत्त तैयार कर राजभवन सचिवालय को भेजा जा रहा है. इसमें आइआइएम के लिए जमीन मुहैया कराने की जानकारी सहित विभिन्न वोकेशनल कोर्सो को शुरू कराने की इजाजत देने का भी प्रस्ताव शामिल है. अब राज्यपाल द्वारा वोकेशनल कोर्सो को शुरू कराने की स्वीकृति प्राप्त होने का इंतजार किया जा रहा है,
ताकि समय से दो वर्षीय बीएड कोर्स के साथ ही एमएड व अन्य वोकेशनल कोर्स शुरू कराये जा सकें. इससे पहले नामांकन की प्रक्रिया भी जारी रखी जा सके. एमयू सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुलपति प्रो एम इश्तियाक ने शनिवार को ही सीनेट में लिये गये निर्णयों के आधार पर तैयार कार्यवृत्त पर हस्ताक्षर कर दिया है. अब इसे राजभवन सचिवालय भेजने की तैयारी है.
एमयू व कॉलेजों में शुरू होनेवाले विभिन्न वोकेशनल कोर्सो की स्वीकृति के इंतजार में छात्र-छात्रओं के साथ ही एमयू व कॉलेज प्रशासन भी अब राजभवन पर निगाहें टिकाये हैं. गौरतलब है कि एमयू कैंपस में चल रहे बीएड कोर्स में नामांकन के लिए अब तक नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित नहीं किये गये हैं. शिक्षा विभाग के निदेशक का कहना है कि राजभवन से स्वीकृति प्राप्त होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.