पदाधिकारियों ने बच्चों से पूछे कई सवाल
गुरुआ: गुरुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय दुब्बा में मंगलवार को मगध प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल, डीआइजी नैयर हसनैन खान, डीडीसी गिरिवर दयाल सिंह, संयुक्त रुप से पढ़ रहे बच्चों से फटाफट कई सवाल पूछे. बच्चों ने भी सही तरीके से उत्तर दिया. उत्तर सुन कर आयुक्त व डीडीसी काफी खुश हुए. उन्होंने कहा कि पढ़ायी […]
गुरुआ: गुरुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय दुब्बा में मंगलवार को मगध प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल, डीआइजी नैयर हसनैन खान, डीडीसी गिरिवर दयाल सिंह, संयुक्त रुप से पढ़ रहे बच्चों से फटाफट कई सवाल पूछे. बच्चों ने भी सही तरीके से उत्तर दिया. उत्तर सुन कर आयुक्त व डीडीसी काफी खुश हुए.
उन्होंने कहा कि पढ़ायी मन से करो और क्या बनना चाहते हो, यह अभी से ही मन में बना लो, तभी सफलता हाथ लगेगी.
आयुक्त श्री खंडेलवाल ने इस बीच बीओ रामनरेश सिंह व प्रधानाध्यापक राजदेव प्रसाद से बच्चों के बीच पोशाक, छात्रवृत्ति वितरण आदि की भी जानकारी ली. इस मौके पर राजदेव प्रसाद, सूर्यदेव प्रसाद, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद, बीडीओ अशोक कुमार, थानाध्यक्ष निशांत कुमार, एसडीओ किशोरी चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.