बिजली चोरी के आरोपित कर्मचारी को मिली जमानत
गया: बिजली चोरी के आरोप में फंसे सिविल लाइंस थाने के नादरागंज मुहल्ले में रहनेवाले विद्युत आपूर्ति प्रमंडल गया कार्यालय में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत कुमुद शेखर सिन्हा को गया व्यवहार न्यायालय से शुक्रवार को जमानत मिल गयी. पटना से आयी बिजली विभाग की एसटीएफ की टीम ने 28 अगस्त को उनके दो […]
गया: बिजली चोरी के आरोप में फंसे सिविल लाइंस थाने के नादरागंज मुहल्ले में रहनेवाले विद्युत आपूर्ति प्रमंडल गया कार्यालय में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत कुमुद शेखर सिन्हा को गया व्यवहार न्यायालय से शुक्रवार को जमानत मिल गयी.
पटना से आयी बिजली विभाग की एसटीएफ की टीम ने 28 अगस्त को उनके दो घरों में छापेमारी की थी और बिजली चोरी के आरोप में सिविल लाइंस थाने में दो प्राथमिकियां दर्ज की गयी थीं. शनिवार को कुमुद शेखर सिन्हा ने बताया कि साजिश के तहत उनकी अनुपस्थिति में एसटीएफ ने छापेमारी की. उनके घर में 1992 से बिजली विभाग का कनेक्शन है. इसका लगातार बिल भी जमा किया गया है. उन्हें विभाग से कुछ यूनिट बिजली मुफ्त भी मिलती है.
उन्होंने बताया कि बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध थाने में दो प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी थीं. एसटीएफ की टीम ने नादरागंज मुहल्ले से कुमुद शेखर सिन्हा व उनके चाचा के आवास पर छापेमारी की थी.