बढ़ेगा तापमान ङोलायेगी गरमी
गया : गया व आसपास के क्षेत्रों में गरमी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह शुरुआत है. तापमान में अभी और इजाफा होगा. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को गया का अधिकतम तापमान 41.1 व न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया. सोमवार को अधिकतम तापमान […]
गया : गया व आसपास के क्षेत्रों में गरमी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह शुरुआत है. तापमान में अभी और इजाफा होगा. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को गया का अधिकतम तापमान 41.1 व न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया.
सोमवार को अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस था. गरमी का पारा एक ही दिन में चार डिग्री ऊपर चला गया. पटना मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार सेन ने बताया कि दो दिनों तक गरमी में कोई कमी नहीं होगी. अधिकतम तापमान और ऊपर जा सकता है. गुरुवार को तापमान के 42 डिग्री के ऊपर जाने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आसमान में छिटपुट बादल छाये रह सकते हैं, पर बारिश नहीं होगी. मौसम विभाग के अनुसार, गया का तापमान इस बार फिर 48 से 49 डिग्री के आसपास तक जा सकता है.