डंपर की चपेट में आने से युवक मरा

गया: मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के सिकरिया मोड़ स्थित पहाड़पुर चार नंबर गेट (ओटीए) के पास बुधवार को हाइवा (डंपर) व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी चंद्रदेव यादव के बेटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 7:09 AM
गया: मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के सिकरिया मोड़ स्थित पहाड़पुर चार नंबर गेट (ओटीए) के पास बुधवार को हाइवा (डंपर) व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी चंद्रदेव यादव के बेटे पप्पू कुमार के रूप में की गयी है.

बच्चे बंटी कुमार, दीपक कुमार व कमलेश यादव उनके संबंधी हैं. आसपास के लोगों ने बच्चों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक हाइवा के अंदर घुस गयी. इससे युवक की मौत हो गयी और तीन बच्चे घायल हो गये. मगध मेडिकल इंस्पेक्टर बृजबिहारी पांडेय ने बताया कि हाइवा बोधगया की ओर जा रहा था.

बाइकसवार बोधगया से आ रहा था. इंस्पेक्टर ने बताया कि हादसे के बाद हाइवा का ड्राइवर फरार है. हाइवा व बाइक को जब्त कर लिया गया है, साथ ही शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
ग्रामीणों ने की ब्रेकर बनवाने की मांग : आसपास के लोगों ने ब्रेकर बनवाने की मांग की है. लोगों ने बताया कि इस एरिया में दुर्घटनाएं होती रहती हैं. पिछले महीने भी टक्कर हुई थी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी.
21 को हुआ था पप्पू का तिलक : मृतक के पिता चंद्रदेव यादव ने बताया कि विगत 21 अप्रैल को पप्पू का तिलक हुआ था. वह कपड़ा खरीदने के लिए गया शहर जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version