गया : जिले के नये एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने रविवार को सिटी डीएसपी अली अंसारी व शेरघाटी के डीएसपी राजेश कुमार सहित इनके क्षेत्र के संबंधित थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टरों के साथ दो घंटों तक क्लोज डोर मीटिंग की.
एसएसपी ने इन दोनों डीएसपी के इलाके की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ली. दोनों ने हाल महीनों में हुए अपराध की घटनाओं का प्रजेंटेशन रखा. हालांकि, इस दौरान बीच–बीच में एसएसपी दोनों डीएसपी व थानाध्यक्ष से कई बिंदुओं पर सवाल करते रहे. एसएसपी के अधिकतर सवालों का जवाब संबंधित पुलिस पदाधिकारी नहीं दे सके.
एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि 10 दिनों में अंदर पुलिस पदाधिकारी लापरवाही व कोताही से जुड़ी आदतों में कर सुधार लें. 10 दिनों के बाद वह पुन: बैठक कर समीक्षा करेंगे. अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो कार्रवाई को तैयार रहें.
तेज पैट्रोलिंग का निर्देश
एसएसपी ने कहा कि सरेआम शहर में अपराधी बम–बारी कर व्यवसायियों के बीच खौफ पैदा कर रहे हैं और पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली. यह कैसे संभव है. सेंट्रल जेल से जमानत पर कौन अपराधी कब छूट रहा है और अपराधी जेल से छूटने के बाद क्या कर रहा है, इसकी खुफिया जानकारी कौन एकत्रित करेगा. एसएसपी ने शहर में रात में पुलिस पैट्रोलिंग तेज करने और रात में अपराध से जुड़ी शिकायत मिलने में शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
उन्होंने निर्देश दिया कि अगर किसी पब्लिक की शिकायत मिली कि घटना से संबंधित सूचना पुलिस पदाधिकारी को मोबाइल पर दी थी और उसके कई घंटे बाद कार्रवाई की गयी, तो वैसे पुलिस पदाधिकारियों को चिह्न्ति कर कार्रवाई की जायेगी.
गिरफ्तार होंगे आरोपित प्रधानाध्यापक
एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि घटनास्थल पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी स्वयं पहुंचे. एसएसपी ने बताया कि संगीन अपराध की घटनाओं पर रोक लगाने का प्रयास किया जायेगा.
उन्हें जानकारी मिली है कि शहर के एक सरकारी स्कूल में छात्र के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश शिक्षक द्वारा की गयी है. उसे हर हाल में गिरफ्तार किया जायेगा या उसके घर की कुर्की की जायेगी.