नहीं माने जूनियर डॉक्टर, आठवें दिन भी हड़ताल

गया: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएनएमएमसीएच) के इमरजेंसी वार्ड में लगातार आठवें दिन सोमवार को भी जूनियर डॉक्टरों ने काम नहीं किया और अपनी मांगों को लेकर इमरजेंसी सेवा का बहिष्कार किया. सोमवार की रात करीब नौ बजे एएनएमएमसीएच के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि जूनियर डॉक्टरों का काम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 8:10 AM

गया: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएनएमएमसीएच) के इमरजेंसी वार्ड में लगातार आठवें दिन सोमवार को भी जूनियर डॉक्टरों ने काम नहीं किया और अपनी मांगों को लेकर इमरजेंसी सेवा का बहिष्कार किया. सोमवार की रात करीब नौ बजे एएनएमएमसीएच के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि जूनियर डॉक्टरों का काम का बहिष्कार जारी है.

जूनियर डॉक्टरों को कई बार समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन, अब तक वह अपनी बातों पर अडिग हैं. सोमवार की शाम से अब तक 20 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके कारण मरीज मजबूरी में निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों के पास जा रहे हैं. मगध मेडिकल कैंपस में दलालों की भीड़ दिख रही है.

Next Article

Exit mobile version