माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूटे 41 हजार रुपये
शेरघाटी-हंटरगंज मार्ग पर सोमवार को अपराधियों ने माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी को निशाना बनाया और उससे कलेक्शन के 41 हजार रुपये लूट लिया.
शेरघाटी. शेरघाटी-हंटरगंज मार्ग पर सोमवार को अपराधियों ने माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी को निशाना बनाया और उससे कलेक्शन के 41 हजार रुपये लूट लिया. यह घटना करीब तीन बजे की आसपास की बतायी जा रही है. मामले को लेकर पीड़ित कर्मी मोहनपुर थाना क्षेत्र के गोपाल खेड़ा गांव निवासी छोटू कुमार ने मामले को लेकर लिखित शिकायत की है. पीड़ित ने बताया कि कलेक्शन करके लौट रहा था. तभी एक बाइक पर तीन बदमाशों ने पीछा कर रिवॉल्वर सटा कर पैसा लूट लिया. पैसा लूटकर बदमाश झारखंड की ओर निकल गये. अपराधियों के मोटरसाइकिल पर नंबर नहीं लगा था. इससे बाइक का नंबर नहीं नोट कर सका. इसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घटना तीन बजे हुई है, लेकिन शिकायत करने शाम में छह बजे आया है. मामले को लेकर घटनास्थल पर जाकर जांच की, लेकिन इस प्रकार की घटना को लेकर आसपास के लोगों को कोई सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि घटना शेरघाटी थाना क्षेत्र की प्रतीत नहीं होती है. थाना क्षेत्र से सटे झारखंड का इलाका है. हो सकता है अपराधियों ने हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाके में घटना को अंजाम दिया हो. इसके बावजूद पुलिस घटना की जांच बारीकी से कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों पर नकेल कसने के लिए शेरघाटी में प्रतिदिन सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उल्लेखनीय हो कि हाल के दिनों में थाना क्षेत्र में लूट एवं गोलीबारी की घटनाएं लगातार हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है