एआइएसएफ ने फूंका डीएसपी का पुतला

गया: पटना में एआइएसएफ के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज करवाने वाले डीएसपी मनीष कुमार का मंगलवार को समाहरणालय के समीप छात्रों ने पुतला फूंका. इससे पहले गांधी मैदान से विरोध मार्च निकाला गया जो राय काशीनाथ मोड़ होते हुए समाहरणालय तक पहुंचा. छात्रों को संबोधित करते हुए एआइएसएफ के राज्याध्यक्ष परवेज आलम ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2013 8:38 AM

गया: पटना में एआइएसएफ के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज करवाने वाले डीएसपी मनीष कुमार का मंगलवार को समाहरणालय के समीप छात्रों ने पुतला फूंका. इससे पहले गांधी मैदान से विरोध मार्च निकाला गया जो राय काशीनाथ मोड़ होते हुए समाहरणालय तक पहुंचा.

छात्रों को संबोधित करते हुए एआइएसएफ के राज्याध्यक्ष परवेज आलम ने कहा कि पटना में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लाठी चार्ज कराना पुलिसिया गुंडागर्दी का परिचायक है. इसके लिए दोषी डीएसपी को बरखास्त किया जाना चाहिए.

विरोध मार्च में मगध विवि प्रतिनिधि कुमार जितेंद्र, जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार, मणि कुमार, राहुल दीक्षित, आफताब अहमद, ज्ञान प्रकाश, टिंकू कुमार, राजू कुमार, शंभु कुमार यादव, शंभु नाथ, अमिनेश, रंजीत यादव, चंदन, मुकेश, भीम, भंडारी कुमार, रवि कुमार, लालू कुमार आदि सहित अन्य छात्र शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version